भागलपुर | 14 अक्टूबर 2025: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की तैयारी को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है।
इसी क्रम में बिहपुर, गोपालपुर, पिरपैंती, भागलपुर और नाथनगर विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक अजय डोके ने मंगलवार को भागलपुर के व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संयुक्त निदेशक, राज्य कर सुश्री मिनी से कोषांग के कार्यों और चुनावी व्यय की निगरानी से जुड़ी तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने सहायक व्यय प्रेक्षक, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम, स्टैटिक सर्विलांस टीम, वीडियो व्यूइंग टीम और वीडियो सर्विलांस टीम की कार्यप्रणाली की भी समीक्षा की।
इस दौरान मीडिया कोषांग-सह-एमसीएमसी कोषांग के नोडल पदाधिकारी-सह-संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता से उन्होंने सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और पेड न्यूज की पहचान से संबंधित जानकारी प्राप्त की।
व्यय प्रेक्षक ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी टीमों को सतर्कता और पारदर्शिता के साथ कार्य करना होगा ताकि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किया जा सके।


