भागलपुर | 14 अक्टूबर 2025: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को बिहपुर प्रखंड कार्यालय परिसर से बिहपुर स्टेशन तक एक वृहद मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, स्वच्छता कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, आशा कार्यकर्ता, जीविका समूह की दीदियां तथा प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मी बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रतिभागियों ने हाथों में तख्तियां लेकर नागरिकों से अधिकाधिक मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यनारायण पंडित, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी काजल कुमारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी मो. अमन निसार, पणन पदाधिकारी सचिन कुमार, बीपीएम जीविका अरुण कुमार भारती तथा स्वास्थ्य विभाग से शमशाद आलम उपस्थित थे।
अधिकारियों ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का उत्सव है, और अधिक से अधिक मतदान कर नागरिक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।


