बिहार में राजनीतिक झटके: राजद, कांग्रेस और जदयू के नेता भाजपा में शामिल, एनडीए का मज़बूत हमला

पटना/मोहनियां। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए को बड़ा राजनीतिक झटका मिला है। मोहनियां से राजद की निवर्तमान विधायक संगीता कुमारी, कांग्रेस के बिक्रम से निवर्तमान विधायक सिद्धार्थ सौरभ, और मुख्य आयकर आयुक्त रह चुके सुजीत कुमार भाजपा में शामिल हो गए।

इसके साथ ही सीतामढ़ी के जदयू से पूर्व सांसद सुनील कुमार पिंटू की भी भाजपा में घर वापसी हुई है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में उन्हें सदस्यता दिलाई। सुनील कुमार पूर्व मंत्री रह चुके हैं। वह 2019 में भाजपा छोड़कर जदयू से लोकसभा चुनाव लड़े थे। सुजीत कुमार, जो आयकर आयुक्त रह चुके हैं, गौड़ाबौराम की विधायक स्वर्णा सिंह के पति हैं। इस बार उनके चुनाव लड़ने की भी चर्चा है।

डॉ. जायसवाल ने कहा कि आने वाले एक-दो दिनों में राजद और कांग्रेस के आधा दर्जन और विधायक भाजपा में शामिल होंगे। उन्होंने दावा किया कि पूरे बिहार में जो माहौल है, उससे साफ है कि एनडीए की सरकार फिर से बनेगी

एनडीए में शामिल सभी पांच दल चट्टानी एकता के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे, जबकि महागठबंधन में भाजपा के मुताबिक भगदड़ का माहौल है। एनडीए ने सीट बंटवारे की घोषणा कर दी है और जल्द ही उम्मीदवारों की सूची भी जारी होगी।

इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख और प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी भी मौजूद थे।

साथ ही, जदयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री महेश्वर हजारी के पुत्र सनी ने सोमवार को फिर से भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने समस्तीपुर से सदस्यता ली। गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में सनी कांग्रेस से प्रत्याशी थे।

इस राजनीतिक घटनाक्रम से बिहार की सियासी तस्वीर और भी साफ हो गई है। एनडीए की रणनीति मजबूत होती दिख रही है, जबकि महागठबंधन के भीतर सहयोग और तालमेल पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है।


 

  • Related Posts

    समृद्धि यात्रा में मुजफ्फरपुर को 853 करोड़ की सौगात, सीएम नीतीश ने 172 योजनाओं का किया उद्घाटन–शिलान्यास

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    नशे में धुत दूल्हा पहुंचा स्टेज पर, दुल्हन ने शादी से किया इनकार, पूरी बारात बनी बंधक

    Share Add as a preferred…

    Continue reading