नई दिल्ली/वलसाड। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को ऐलान किया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में भर्ती अब हर साल की जाएगी। इससे पहले आरपीएफ में नए कर्मचारियों की भर्ती हर चार से पांच साल में होती थी।
आरपीएफ के 41वें स्थापना दिवस के मौके पर गुजरात के वलसाड में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री वैष्णव ने कहा कि अब कांस्टेबल, उप-निरीक्षक और निरीक्षक की भर्ती हर साल की जाएगी। उनका कहना था कि इससे सुरक्षा बल में नियमित बैच शामिल होने के साथ-साथ उचित कैडर प्रबंधन में भी सुधार होगा।
उन्होंने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय रेलवे पिछले पांच दशकों से उपेक्षित रही, लेकिन एनडीए सरकार ने रेलवे के ढांचे और सेवाओं में आमूलचूल बदलाव किए हैं। मंत्री ने यह भी कहा कि रेलवे में नए कर्मचारियों की लगातार भर्ती से सुरक्षा और सेवा दोनों क्षेत्रों में सुधार आएगा।
रेल मंत्री की इस घोषणा को सुरक्षा बल और रेलवे कर्मियों के बीच स्वागत का संकेत माना जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि हर साल होने वाली भर्ती से आरपीएफ का बल मजबूत होगा और रेलवे सुरक्षा और परिचालन दोनों में वृद्धि होगी।


