भागलपुर/मालदा | 12 अक्टूबर 2025:रेलवे सुरक्षा बल (RPF), मालदा मंडल की टीम ने ‘ऑपरेशन सतर्क’ के तहत भागलपुर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना दावेदारी के रखे बैग से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई डिविजनल रेलवे मैनेजर मनीष कुमार गुप्ता के निर्देशन और डिविजनल सिक्योरिटी कमिश्नर ए. के. कुल्लू की देखरेख में की गई।
ऑपरेशन सतर्क के तहत संयुक्त छापेमारी
जानकारी के अनुसार, 10 अक्टूबर की सुबह करीब 6:35 बजे भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 (हावड़ा छोर) पर काला पिट्ठू बैग और सफेद प्लास्टिक बैग संदिग्ध स्थिति में पड़े मिले।
RPF पोस्ट भागलपुर और सीपीडीएस टीम बी, मालदा की संयुक्त जांच के दौरान जब टीम ने बैग की तलाशी ली, तो उसमें से रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब की कई बोतलें बरामद हुईं।
शराब की बरामदगी
- रॉयल स्टेज (750ml) की 15 बोतलें — कुल मूल्य ₹12,300
- रॉयल स्टेज (375ml) की 8 बोतलें — कुल मूल्य ₹3,280
कुल ₹15,580 मूल्य की शराब बरामद की गई। जब्त की गई वस्तुओं को मौके पर ही सुबह 6:55 से 7:15 बजे के बीच स्थानीय गवाहों की मौजूदगी में सील किया गया। हालांकि स्वतंत्र गवाहों की व्यवस्था नहीं हो सकी।
एक्साइज विभाग को सौंपी गई जब्त शराब
बरामद सभी शराब की बोतलों को सुरक्षित रूप से आरपीएफ पोस्ट भागलपुर लाया गया और सुरक्षा में रखा गया। इसके बाद आबकारी विभाग, भागलपुर को मामले की सूचना दी गई और जब्त की गई वस्तुएं आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु विभाग को सौंप दी गईं।
आरपीएफ की सतर्कता से रुकेगा अवैध परिवहन
आरपीएफ मालदा मंडल के अधिकारियों ने बताया कि “ऑपरेशन सतर्क” के तहत रेलवे परिसरों में अवैध वस्तुओं के परिवहन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इस तरह की जांच से अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिल रही है।
मालदा मंडल की आरपीएफ टीम नियमित रूप से इंटेलिजेंस आधारित सर्च अभियान चला रही है ताकि रेलवे परिसरों को अवैध गतिविधियों से मुक्त रखा जा सके।


