भागलपुर में उद्यमी मेले में उमड़ा जनसैलाब, पहले ही दिन 5 लाख की हुई बिक्री

भागलपुर। सैंडीस कंपाउंड में आयोजित डब्लूइसीएस एसोसिएशन के पांच दिवसीय MSME उधमी मेला में दूसरे दिन खरीददारों की भारी भीड़ उमड़ी। शहर के लोगों में इस मेले को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मेले में देशभर से आईं महिला उद्यमियों के स्टॉल्स ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।

करीब 70 से अधिक स्टॉल्स लगाए गए हैं, जिनमें ड्रेस मटेरियल, ज्वेलरी, सत्तू, पापड़, अचार, मखाना, मिथिला पेंटिंग, खादी उत्पाद, जड़ी-बूटियां, हैंडीक्राफ्ट और इको-फ्रेंडली ज्वेलरी जैसे विविध उत्पाद शामिल हैं। आयोजकों के मुताबिक, पहले ही दिन 5 लाख रुपये से ज्यादा की बिक्री हुई, जो मेले की लोकप्रियता को दर्शाती है।


महिला उद्यमियों के लिए बना प्रेरणा मंच

डब्लूइसीएस एसोसिएशन की अध्यक्ष कल्पना कुमारी ने बताया कि लोगों की प्रतिक्रिया उत्साहजनक है। “हमारा उद्देश्य महिला उद्यमियों को एक ऐसा प्लेटफॉर्म देना है, जहाँ वे अपने उत्पादों को आम लोगों तक पहुंचा सकें और नए बाजारों से जुड़ सकें,” उन्होंने कहा।

उपाध्यक्ष रुमा वर्मा ने महिलाओं को केंद्र सरकार की विभिन्न उद्यमी योजनाओं की जानकारी दी और कहा, “यह जानकारी उनके व्यवसाय को नई दिशा देगी। महिलाएं न सिर्फ आत्मनिर्भर बनेंगी बल्कि रोजगार भी सृजित करेंगी।”


सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

मेले के दूसरे दिन शाम को मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का नेतृत्व मनोज पंडित ने किया।
फैशन शो के साथ-साथ पारंपरिक कजरी, समा-चकवा और झींझीया नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।


14 अक्टूबर को होगा समापन

सचिव ममता कुमारी ने बताया कि मेला 14 अक्टूबर तक चलेगा और हर दिन विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष माला गुप्ता, उपाध्यक्ष इला मित्तल, अंजना झा, सह सचिव प्रीति सिंह, सुशीला प्रसाद, ईश्विजा, सीईओ स्वाति शिखा, सीएमओ तान्या, और बोर्ड मेंबर नीलम सिंह समेत एसोसिएशन की पूरी टीम मौजूद रही।


क्या है खास

  • देशभर से आईं महिला उद्यमियों के स्टॉल्स
  • पारंपरिक व आधुनिक उत्पादों का संगम
  • हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
  • पहले दिन 5 लाख से अधिक की बिक्री
  • मेले का समापन 14 अक्टूबर को

 

  • Related Posts

    नीतीश कुमार ने दी बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं, बोले—बिहार में फैलेगा ज्ञान का प्रकाश

    Share Add as a preferred…

    Continue reading