नई दिल्ली/भागलपुर: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने लगभग 8.5 लाख चुनाव अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती की है। आयोग ने यह जानकारी 9 अक्टूबर 2025 को जारी प्रेस नोट के माध्यम से दी। चुनाव प्रक्रिया के समान्य, निष्पक्ष और पारदर्शी संचालन के लिए यह बड़ा कदम उठाया गया है।
प्रेस नोट के अनुसार, बिहार विधानसभा के चुनाव के साथ ही भारत में छह राज्यों और जम्मू-कश्मीर UT के आठ विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव भी 6 अक्टूबर को घोषित किए गए। आयोग ने चुनाव की सुरक्षा, निगरानी और व्यवस्थापन के लिए कुल 8.5 लाख कर्मियों को तैनात किया है। इसमें शामिल हैं:
- लगभग 4.53 लाख मतदान अधिकारी (Polling Personnel)
- 2.5 लाख पुलिस अधिकारी
- 28,370 मतगणना अधिकारी
- 17,875 माइक्रो ऑब्जर्वर
- 9,625 सेक्टर अधिकारी
- 4,840 माइक्रो ऑब्जर्वर मतगणना के लिए
- 90,712 आंगनवाड़ी सेविकाओं की संभावित तैनाती
आयोग ने यह भी बताया कि मतदाता अपने मतदान केंद्र, ईवीएम और वीवीपैट सहित शिकायतों के लिए अपने BLO (ब्लॉक लेवल अधिकारी) या ERO (एलेक्टोरल रजिस्टार अधिकारी) से फोन कॉल या ECINet App के “Book-a-Call” फीचर के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, कॉल सेंटर नंबर +91 1950 भी उपलब्ध है।
सभी तैनात कर्मी Representation of People Act, 1951 की धारा 28A के अनुसार आयोग के अधीन काम करेंगे।
एक विशेष पहल के तहत, बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक क्षेत्र के लिए एक जनरल ऑब्जर्वर तैनात किया गया है। ये ऑब्जर्वर चुनाव की निगरानी करेंगे और नियमित रूप से राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों से मिलकर उनके सवालों और शिकायतों का समाधान करेंगे। इसके अलावा, 38 पुलिस ऑब्जर्वर और 67 व्यय (Expenditure) ऑब्जर्वर भी तैनात हैं।
उप निदेशक पी. पवन ने कहा कि यह तैनाती चुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए की गई है। यह कदम सुनिश्चित करेगा कि बिहार विधानसभा चुनाव सर्वोत्तम लोकतांत्रिक मानकों के अनुरूप संपन्न हो।


