भुगतानहीन यात्रा पर आरपीएफ और टिकट निरीक्षकों की बड़ी कार्रवाई, भागलपुर स्टेशन पर 258 मामले दर्ज

भागलपुर, 9 अक्टूबर 2025: मालदा डिवीजन के भाग़लपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे त्योहारी सीजन के दौरान रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के लिए विशेष टिकट जांच अभियान चलाया। इस अभियान का संचालन डिवीजनल रेलवे मैनेजर, मालदा श्री मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन और सीनियर डिवीजनल कमर्शियल मैनेजर, मालदा मिस अंजन के पर्यवेक्षण में किया गया।

अभियान में कमर्शियल इंस्पेक्टर, टिकट जांच स्टाफ और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के कर्मियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में अचानक छापेमारी कर यात्रियों की टिकट स्थिति की जांच की गई।

इस सघन अभियान के परिणामस्वरूप कुल 258 टिकट संबंधित अनियमितताएं पाई गईं, और लगभग 1.85 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। अभियान का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य यात्रियों को डिजिटल टिकटिंग के फायदे और RailOne App तथा UTS on Mobile App के माध्यम से टिकट बुकिंग की सुविधा के प्रति जागरूक करना भी था, ताकि लंबी कतारों से बचा जा सके और यात्राएं सुगम और परेशानी मुक्त हो।

मालदा डिवीजन ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि बिना वैध टिकट यात्रा करना रेलवे अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे रेलवे अधिकारियों के साथ सहयोग करें, डिजिटल टिकटिंग अपनाएं और सुरक्षित, आरामदायक तथा कानूनी रूप से वैध यात्रा सुनिश्चित करें।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading