Malda, 9 अक्टूबर 2025: “ऑपरेशन नन्हे फ़रिश्ते” के तहत मालदा डिवीजन के बरहवां रेलवे स्टेशन से रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने छह नाबालिग बच्चों (पाँच लड़के और एक लड़की) को सुरक्षित बचाया। यह कार्रवाई 8 अक्टूबर 2025 को हुई।
त्योहारों के मौसम को देखते हुए, मालदा डिवीजन के आरपीएफ ने स्टेशन पर सुरक्षा और पैसेंजर सुरक्षा को और सख्त कर दिया है। इस अभियान में मार्गदर्शन दिया श्री मनीष कुमार गुप्ता, डिवीजनल रेलवे मैनेजर, मालदा, और निरीक्षण किया श्री अशिम कुमार कुल्लू, डिवीजनल सिक्योरिटी कमिश्नर, मालदा ने।
स्टेशन पर रूटीन सर्विलांस के दौरान, आरपीएफ की टीम ने बच्चों को संदिग्ध हालात में घूमते हुए देखा। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वे अपने परिवार को जानकारी दिए बिना घर से निकल आए थे। उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ ने उन्हें पोस्ट में लाकर सुरक्षा और कानूनी प्रक्रियाओं के लिए रखा।
सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद, बचाए गए बच्चों को साहिबगंज, झारखंड स्थित बाल संरक्षण मंचन (Bal Sanrakshan Manthan) को परामर्श और पुनर्वास के लिए सौंपा गया।
आरपीएफ, मालदा डिवीजन की यह त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई बच्चों की सुरक्षा और रेलवे नेटवर्क में यात्रियों की सुरक्षा के प्रति उनके समर्पण को उजागर करती है।


