दरभंगा के जदयू नेता और समर्थक कांग्रेस के रास्ते राजद में शामिल, मंगनी लाल मंडल ने दिलाई सदस्यता

दरभंगा, 9 अक्टूबर 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दरभंगा के कई जदयू नेता और उनके समर्थक ने बुधवार को राजद की सदस्यता ग्रहण की। इसमें शामिल रहे जिलाध्यक्ष गोपाल मंडल, प्रदेश महासचिव चांद अंसारी, सबीला खातून, नंदकिशोर राय, सुनील यादव, रामदयाल मंडल, राम विनोद मंडल, विजय मंडल, लीला देवी मंडल, रीता देवी मंडल, विश्वनाथ मंडल, मनोज कुमार राय, दिलीप मंडल, नंदकिशोर मंडल, रामलास महतो सहित अन्य प्रमुख नेता और उनके समर्थक।

प्रदेश राजद कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर मंगनी लाल मंडल ने कहा कि एनडीए सरकार से अतिपिछड़ा समाज के लोगों का मोहभंग हो गया है। उन्होंने कहा कि अतिपिछड़ा समाज यह समझ चुका है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ मिलकर वंचित समाज के अधिकारों को कमजोर किया है, और आरक्षण की कमी के माध्यम से डबल इंजन सरकार ने समाज के हितों की अनदेखी की है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि आगामी चुनाव में अतिपिछड़ा समाज की नाराजगी को देखते हुए राजद इस समूह को अपने पक्ष में मोड़ने का प्रयास कर रहा है, ताकि बहुजन और पिछड़ा वोट बैंक मजबूत किया जा सके।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading