गया एयरपोर्ट पर जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

स्कैनिंग के दौरान बैग से मिले 10 जिंदा कारतूस, पुलिस कर रही पूछताछ

गया: बिहार के गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। बैग से कारतूस मिलने के बाद एयरपोर्ट परिसर में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है कि वह कारतूस लेकर फ्लाइट में चढ़ने की कोशिश क्यों कर रहा था।


स्कैनिंग के दौरान खुला मामला

मिली जानकारी के अनुसार युवक फ्लाइट बोर्डिंग से पहले गया एयरपोर्ट के अंदर रूटीन बैग चेकिंग के लिए पहुंचा था।
इसी दौरान स्कैनिंग ऑपरेटर की नजर उसके बैग पर पड़ी, जिसमें कुछ संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। जब बैग खोला गया तो 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

एयरपोर्ट अधिकारियों ने तुरंत इस घटना की सूचना मगध मेडिकल थाना पुलिस को दी।


युवक गया का रहने वाला

मौके पर पहुंची पुलिस ने कारतूस जब्त कर युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अनुज कुमार के रूप में हुई है, जो गया जिले के विष्णुपद थाना क्षेत्र के चांद चौरा ललित नगर का निवासी बताया जा रहा है।


पुलिस कर रही जांच

पुलिस अनुज कुमार से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके पास लाइसेंसी हथियार है या नहीं और वह कारतूस लेकर कहां जा रहा था।
सुरक्षा एजेंसियों ने घटना के बाद एयरपोर्ट की निगरानी और चेकिंग और सख्त कर दी है।


एसएसपी गया का बयान

गया के एसएसपी आनंद कुमार ने बताया —

“बैग चेकिंग के दौरान 10 कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ा गया है। पुलिस की कार्रवाई जारी है और पूरे मामले की गहन पड़ताल की जा रही है।”


सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

घटना के बाद एयरपोर्ट प्रशासन और सीआईएसएफ ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है। सभी यात्रियों के सामान की दोहरी जांच की जा रही है ताकि किसी भी तरह की सुरक्षा चूक न हो।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading