औरंगाबाद: दिनदहाड़े शिक्षक को गोली मारी, हालत गंभीर — बाइक सवार अपराधी फरार

औरंगाबाद (बिहार): जिले में मंगलवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने एक शिक्षक को गोली मार दी। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकौना मोड़ की है। गोली शिक्षक की पीठ में लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल शिक्षक की पहचान 50 वर्षीय देवानंद कुमार यादव, निवासी अकौना गांव के रूप में हुई है।


विद्यालय जाते वक्त हुई वारदात

जानकारी के मुताबिक, देवानंद कुमार यादव, जो सदर प्रखंड के खान ग्राम प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं, रोज की तरह मंगलवार सुबह स्कूल के लिए निकले थे। दोपहर में परिजनों को सूचना मिली कि उन्हें गोली मार दी गई है।


गंभीर हालत में रेफर

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें तुरंत औरंगाबाद सदर अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।


घात लगाकर हमला

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब देवानंद अकौना मोड़ के पास पहुंचे, तो पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली लगते ही वे सड़क पर गिर पड़े। अपराधी मौके से फरार हो गए।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि हमला किसने और क्यों किया। परिजन भी इस पर कुछ बोलने से बच रहे हैं।


पुलिस की कार्रवाई शुरू

घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया,

“शिक्षक देवानंद कुमार यादव को गोली लगी है। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल भेजा गया है। अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन जारी है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।”


पत्नी भी हैं शिक्षिका

देवानंद की पत्नी गीता देवी भी अकौना मिडिल स्कूल में शिक्षिका हैं। उनकी शादी को 25 साल हो चुके हैं। दोनों के दो बेटे हैं — अभिषेक और आदर्श बंटी। परिवार के अनुसार, देवानंद का किसी से कोई विवाद नहीं था।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    इंडिगो संकट पर सरकार की सख़्ती: एयरलाइंस के किराए पर फेयर कैप लागू, यात्रियों को बड़ी राहत

    Continue reading
    बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को मिले आधुनिक सरकारी आवास, 44 एकड़ में बना परिसर

    Continue reading