बूढ़ी गंडक नदी उफान पर, मुजफ्फरपुर में बाढ़ का खतरा; जिला प्रशासन अलर्ट मोड में

मुजफ्फरपुर, 7 अक्टूबर 2025: बागमती नदी के बाद अब बूढ़ी गंडक नदी भी उफान पर आ गई है। शहर के बीच से गुजरने वाली इस नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार बागमती नदी ने औराई, कटरा और गायघाट में रौद्र रूप धारण कर लिया है और कई जगहों पर कटाव जारी है। अब बूढ़ी गंडक भी अपने रौद्र रूप में है, जिससे शहर के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्र भी प्रभावित हो सकते हैं।

शहर के शेखपुर ढाब, अखाड़ा घाट, नाजीरपुर, लकड़ी ढाई, चंदवारा, आश्रम घाट और सिकंदरपुर जैसे इलाके नदी के पास स्थित हैं। जलस्तर में लगातार वृद्धि के कारण इन इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है और लोगों में दहशत का माहौल है।

जिला प्रशासन ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए अलर्ट मोड घोषित कर दिया है। अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी तुषार कुमार ने बताया कि संबंधित प्रखंडों के अंचल अधिकारी और जल संसाधन विभाग को तटबंध की निगरानी और सतत निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं।

इसके अलावा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नाव परिचालन शुरू कर दिया गया है। प्रशासन ने कहा है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर राहत कार्य तुरंत शुरू किए जाएंगे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading