भागलपुर | 6 अक्टूबर 2025।भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तिथियों की घोषणा कर दी। जारी कार्यक्रम के अनुसार, भागलपुर जिले के सभी 7 विधानसभा क्षेत्र — भागलपुर, सुल्तानगंज, कहलगांव, गोपालपुर, बिहपुर, नवगछिया और पीरपैंती — में दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर (मंगलवार) को मतदान कराया जाएगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार द्वारा नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी गई। निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार —
- 13 अक्टूबर (सोमवार) को अधिसूचना जारी होगी और नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी।
- 20 अक्टूबर (सोमवार) को नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित है।
- 21 अक्टूबर (मंगलवार) को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी।
- 23 अक्टूबर (गुरुवार) को नाम वापसी की अंतिम तिथि तय की गई है।
- 11 नवंबर (मंगलवार) को मतदान होगा।
- 14 नवंबर (शुक्रवार) को मतगणना कराई जाएगी।
- 16 नवंबर (रविवार) को पूरी निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कर ली जाएगी।
आयोग के अनुसार, मतदाता सूची का शुद्धिकरण पूरा कर लिया गया है और इस बार राज्य में करीब 14 लाख नए मतदाता जुड़े हैं। नामांकन दाखिल करने की तिथि तक छूटे हुए पात्र मतदाता अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकेंगे।
निर्वाचन आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। प्रशासन को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान की तैयारी में जुटने का निर्देश दिया गया है।


