भागलपुर को मिली दो बड़ी सड़क परियोजनाओं की सौगात, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने किया शिलान्यास

अब लोहिया पुल से अलीगंज और अगरपुर-भागलपुर के बीच फर्राटा भरेगी सड़क, 150 करोड़ की लागत से बदलेगा शहर का चेहरा

भागलपुर।शहर को रविवार को दो बड़ी सड़क परियोजनाओं का तोहफा मिला। श्रम संसाधन विभाग के मंत्री और भागलपुर के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने करीब 150 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली दो प्रमुख सड़कों का शिलान्यास किया।

पहली परियोजना के तहत लोहिया पुल से अलीगंज तक फोरलेन सड़क का निर्माण होगा, जिस पर 50.17 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं दूसरी परियोजना अगरपुर-भागलपुर फोरलेन सड़क की है, जिसकी लागत 101.56 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है। दोनों सड़कों के बनने से दक्षिणी भागलपुर के लोगों को यातायात में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

शिलान्यास कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, भागलपुर नगर निगम की महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल, उप महापौर सलाउद्दीन हसन समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, स्थानीय लोग और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल पर मंत्री का फूल-माला और अंगवस्त्र से स्वागत किया गया।

‘भागलपुर के विकास में नई गति आएगी’ — मंत्री संतोष कुमार सिंह

शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा,

“इन दोनों परियोजनाओं से भागलपुर के दक्षिणी हिस्से में न सिर्फ आवागमन आसान होगा, बल्कि आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी। शहर की कनेक्टिविटी मजबूत होने से लोगों का समय और ईंधन दोनों की बचत होगी।”

उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि भागलपुर को स्मार्ट, सुरक्षित और विकसित शहर के रूप में तैयार किया जाए।

स्थानीय लोगों ने जताई खुशी

सड़क निर्माण की घोषणा के बाद क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। स्थानीय निवासी राजेश कुमार ने कहा,

“इस सड़क की हालत बहुत खराब थी। बारिश में चलना मुश्किल हो जाता था। अब फोरलेन बनने से राहत मिलेगी।”

वहीं वार्ड 43 की पार्षद सीमा देवी ने कहा कि यह विकास कार्य क्षेत्र की पुरानी मांग थी, जो अब पूरी हो रही है।

अर्थव्यवस्था और रोजगार पर पड़ेगा असर

स्थानीय व्यापारियों का मानना है कि सड़क बनने से इलाके में न सिर्फ यातायात सुगम होगा, बल्कि बाजारों में लोगों की आवाजाही बढ़ेगी और रोजगार के अवसर भी बनेंगे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading