बिहार में बारिश का कहर: पटना से अररिया तक सड़क धंसी, एनएच-27 पर बड़ा हादसा टला

पटना/अररिया: बिहार में लगातार बारिश के कारण कई जिलों में सड़कें धंसने की घटनाएं सामने आ रही हैं। शनिवार को पटना शहर में जहां मीठापुर सब्जी मंडी के पास सड़क 10 फीट नीचे धंस गई, वहीं देर रात अररिया-नरपतगंज राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-27) का एक हिस्सा भी धंस गया। इस हादसे में एक ट्रक गड्ढे में पलट गया, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ।

एनएच-27 का सामरिक महत्व

यह राजमार्ग असम के सिलचर से लेकर गुजरात के पोरबंदर तक फैला है और नेपाल सीमा के पास इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट (ICP) से होकर गुजरता है। यह मार्ग भारत-नेपाल के बीच थर्ड कंट्री आयात-निर्यात का प्रमुख रास्ता है। दिन-रात हजारों ट्रक और कंटेनर इस सड़क से गुजरते हैं, जिससे इसका आर्थिक और सामरिक महत्व बेहद अधिक है।

बड़ा हादसा टला

अररिया जिले के नरपतगंज के पास भारी वर्षा के कारण सड़क का आधा हिस्सा धंस गया। सड़क किनारे खड़ा एक लोडेड ट्रक फिसलकर गहरे गड्ढे में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हादसा कुछ ही दूरी पर बस्ती क्षेत्र में हुआ, जिससे एक बड़ा नुकसान टल गया।

स्थानीय लोगों में आक्रोश

लोगों का कहना है कि इतनी महत्वपूर्ण सड़क की देखरेख और मरम्मत कार्य की कमी के कारण यह स्थिति बनी है। यदि समय पर ध्यान नहीं दिया गया, तो न केवल यातायात बाधित होगा बल्कि व्यापारिक गतिविधियों पर भी असर पड़ेगा।

एनएचएआई की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के इंजीनियर कुमार सौरभ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि भारी वर्षा और रेनकट की वजह से सड़क धंसी है।

“रेनकट और ओवरलोड ट्रक के कारण सड़क धंस गई है। मेंटेनेंस पर काम शुरू कर दिया गया है और ठेकेदारों को तत्काल सुधार का निर्देश दिया गया है।”
— कुमार सौरभ, ऑथोरिटी इंजीनियर, NHAI पूर्णिया

पटना में भी सड़क धंसी

शनिवार को ही पटना शहर के मीठापुर सब्जी मंडी के पास बने नाले पर बनी तीन साल पुरानी सड़क लगभग 10 फीट नीचे धंस गई। कई वाहन गड्ढे में फंस गए, हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। प्रशासन ने इस मार्ग को फिलहाल बंद कर मरम्मती कार्य शुरू कर दिया है।

कई जिले जलमग्न

राज्य में शुक्रवार से जारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी किया है। पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, रोहतास, शिवहर, सीतामढ़ी और नालंदा समेत कई जिलों में सड़कें जलमग्न हैं और लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

Continue reading