पटना, 05 अक्टूबर 2025: पश्चिम चम्पारण, भोजपुर, जहानाबाद और किशनगंज में वज्रपात की घटनाओं में कुल 5 लोगों की मौत हो गई। इस दुखद घटना पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस कठिन घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री की सुरक्षा संबंधी अपील
नीतीश कुमार ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे खराब मौसम में विशेष सतर्कता बरतें। वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का पालन करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि खराब मौसम में घरों में रहना और सुरक्षित रहना ही सबसे महत्वपूर्ण है।


