नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की 100वीं वर्षगांठ पर बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में संजय दत्त आरएसएस की तारीफ करते हुए उसे शुभकामनाएं दे रहे हैं। लेकिन कांग्रेस को उनका यह अंदाज पसंद नहीं आया और पार्टी ने उन पर सीधा हमला बोल दिया।
क्या कहा कांग्रेस ने?
कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने संजय दत्त को निशाने पर लेते हुए कहा:
“नायक नहीं, खलनायक है तू। अपने पिता का नालायक है तू।”
राजपूत ने संजय दत्त पर तंज कसते हुए कहा कि वे अपने पिता सुनील दत्त की विचारधारा से अलग जाकर आरएसएस की प्रशंसा कर रहे हैं।
सुनील दत्त और कांग्रेस का रिश्ता
संजय दत्त के पिता सुनील दत्त कांग्रेस के दिग्गज नेता थे और सांसद भी रह चुके थे। उनकी बहन प्रिया दत्त भी कांग्रेस से जुड़ी हुई हैं। ऐसे में संजय दत्त का आरएसएस के समर्थन में बयान कांग्रेस को खल गया है।
वायरल वीडियो में संजय दत्त ने क्या कहा?
संजय दत्त ने वीडियो में कहा:
“इस विजयादशमी पर हम आरएसएस के 100 साल के गौरवशाली सफर का उत्सव मना रहे हैं। हर मुश्किल घड़ी में संघ ने देश और समाज के लिए अपना अमूल्य योगदान दिया है। चाहे प्राकृतिक आपदा हो या सामाजिक चुनौती, आरएसएस के स्वयंसेवकों ने हमेशा निस्वार्थ भाव से सेवा की है। यह संगठन सकारात्मक बदलाव के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। मैं इस ऐतिहासिक अवसर पर आरएसएस को हार्दिक बधाई देता हूं और सभी से अपील करता हूं कि हम मिलकर राष्ट्र निर्माण के इस मिशन को और मजबूती दें। जय हिंद, जय भारत।”
विवादों से रहा है नाता
संजय दत्त का नाम पहले भी विवादों से जुड़ चुका है।
- 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट केस में उन्हें गैरकानूनी हथियार रखने के आरोप में TADA कानून के तहत गिरफ्तार किया गया था।
- हालांकि TADA से वे बरी हो गए, लेकिन आर्म्स एक्ट में दोषी पाए गए और उन्हें जेल की सजा काटनी पड़ी।
फिलहाल, कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया के बाद संजय दत्त की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।


