गयाजी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित होगा विष्णुपद मंदिर, पटना में पांच सितारा होटल निर्माण को मिली कैबिनेट मंजूरी

पटना, 4 अक्टूबर 2025:बिहार कैबिनेट ने गयाजी में विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर विष्णुपद मंदिर क्षेत्र के विकास को मंजूरी दे दी है। इसके लिए अहमदाबाद की HCP डिजाइन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट को मुख्य परामर्शी के रूप में नियुक्त किया गया है। कैबिनेट से इस परियोजना के लिए आवश्यक वहन और अन्य अनुमोदन की स्वीकृति भी प्रदान की गई।

वहीं, पटना में बांकीपुर बस स्टैंड परिसर की भूमि पर जन-निजी भागीदारी (PPP) के माध्यम से पांच सितारा होटल का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए कोलकाता की सारगा होटल प्राइवेट लिमिटेड को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

होटल निर्माण के लिए लीज पर दी जाने वाली जमीन का न्यूनतम पंजीकृत मूल्य (MVR) 68.04 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है। लीज की अवधि 90 वर्ष की होगी, और भूमि के पंजीकृत मूल्य पर 9.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की गणना होगी। भुगतान अधिकतम 11 वर्षों में निवेशक के स्तर पर रियायती एकरारनामा दस्तावेज में अंकित शर्तों के अनुसार किया जाएगा।

साथ ही, कंपनी को वार्षिक 18.60 करोड़ रुपये अनुमानित जीएसटी का भुगतान करना होगा और रियायती एकरारनामा दस्तावेज में अंकित शर्तों के अनुसार वार्षिक लाइसेंस प्रीमियम भी देना होगा।

कैबिनेट के इन निर्णयों से गयाजी और पटना में विकासात्मक परियोजनाओं को बढ़ावा मिलेगा, जिससे धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ होटल और आतिथ्य क्षेत्र में निवेश को भी गति मिलेगी।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading
    मुर्शिदाबाद विवाद पर अश्विनी चौबे का बयान, कहा—“बाबर के नाम पर मस्जिद शिलान्यास सनातन संस्कृति पर हमला”, बंगाल में राष्ट्रपति शासन की उठाई मांग

    Continue reading