प्रधानमंत्री 4 अक्टूबर को 62,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की युवा-केंद्रित पहलों का शुभारंभ करेंगे

मुख्य फोकस: बिहार में शिक्षा और कौशल विकास

नई दिल्ली/पटना, 03 अक्टूबर 2025 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 अक्टूबर को सुबह 11 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली से देश के युवाओं के लिए ऐतिहासिक पहल का शुभारंभ करेंगे। 62,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की इन पहलों के जरिए शिक्षा, कौशल और उद्यमिता को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर राष्ट्रीय कौशल दीक्षांत समारोह का भी आयोजन होगा, जिसमें आईटीआई के 46 अखिल भारतीय सर्वश्रेष्ठ छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।

पीएम-सेतु : 60,000 करोड़ की ऐतिहासिक पहल

प्रधानमंत्री पीएम-सेतु (Skilling and Employment Through Upgradation of ITIs) योजना का शुभारंभ करेंगे। इसके तहत देशभर के 1,000 सरकारी आईटीआई को आधुनिक बुनियादी ढांचे, डिजिटल शिक्षण प्रणाली, इनक्यूबेशन सेंटर और उद्योग-उन्मुख कोर्स के साथ उन्नत किया जाएगा। योजना के पहले चरण में पटना और दरभंगा के आईटीआई को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।

बिहार को मिलेगा बड़ा लाभ

इस कार्यक्रम का विशेष बल बिहार पर होगा।

  • मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना (नवीन रूप) : दो वर्षों तक हर साल 5 लाख स्नातकों को 1,000 रुपये मासिक भत्ता और निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण मिलेगा।
  • बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (संशोधित) : 4 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
  • जन नायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय : उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रम और व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
  • नई शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाएं : पटना विश्वविद्यालय, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय (मधेपुरा), जय प्रकाश विश्वविद्यालय (छपरा) और नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय (पटना) में आधारशिला रखी जाएगी।
  • एनआईटी पटना का बिहटा परिसर : 6,500 छात्रों की क्षमता वाला नया कैंपस, 5G लैब और इसरो सहयोग से क्षेत्रीय अंतरिक्ष केंद्र से युक्त।

व्यावसायिक शिक्षा और छात्रवृत्ति

प्रधानमंत्री 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 400 नवोदय विद्यालयों और 200 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में स्थापित 1,200 व्यावसायिक कौशल प्रयोगशालाओं का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, मुख्यमंत्री बालक/बालिका छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत बिहार के 25 लाख विद्यार्थियों को 450 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति भी जारी की जाएगी।

उम्मीदें और प्रभाव

इन सभी पहलों का उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना, शिक्षा और कौशल विकास को उद्योग की मांग के अनुरूप ढालना और रोजगार के अवसरों का विस्तार करना है। बिहार पर विशेष ध्यान दिए जाने से राज्य देश के लिए कुशल जनशक्ति का प्रमुख केंद्र बनकर उभरने की दिशा में आगे बढ़ेगा।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading
    मुर्शिदाबाद विवाद पर अश्विनी चौबे का बयान, कहा—“बाबर के नाम पर मस्जिद शिलान्यास सनातन संस्कृति पर हमला”, बंगाल में राष्ट्रपति शासन की उठाई मांग

    Continue reading