“ऑपरेशन सतर्क” के तहत बड़ी सफलता, मालदा मंडल की आरपीएफ ने लावारिस बैग से बरामद की बंदूक और कारतूस

त्योहारों के दौरान रेलवे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मालदा मंडल की रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने “ऑपरेशन सतर्क” के तहत सघन जांच और निगरानी अभियान शुरू किया है। इसी अभियान के दौरान आरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है।

ट्रेन से मिला संदिग्ध बैग

2 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 13409 मालदा टाउन–किउल इंटरसिटी एक्सप्रेस की नियमित जांच के दौरान, जब ट्रेन मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पर पहुंची, आरपीएफ कर्मियों ने साधारण डिब्बे में एक संदिग्ध धूसर रंग का लावारिस बैग देखा। यात्रियों से पूछताछ करने पर भी किसी ने बैग का दावा नहीं किया।

बैग को सावधानीपूर्वक ट्रेन से उतारकर मिर्जाचौकी आरपीएफ कैंप लाया गया।

बरामदगी में हथियार और कारतूस

गहन तलाशी लेने पर बैग से एक दो नली वाली बंदूक (तीन हिस्सों में मोड़ी हुई और ऊनी कपड़े में लिपटी) तथा पाँच जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

आरपीएफ ने तुरंत इस बरामदगी की सूचना साहिबगंज पोस्ट को दी। टीम मौके पर पहुंची और सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं। जब्त हथियार और कारतूस को आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी/साहिबगंज को सौंप दिया गया।

अभियान जारी रहेगा

यह कार्रवाई श्री मनीष कुमार गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक, मालदा के मार्गदर्शन और श्री ए. के. कुल्लू, मंडल सुरक्षा आयुक्त, मालदा के पर्यवेक्षण में की गई।

पूर्व रेलवे, मालदा मंडल ने स्पष्ट किया है कि वह अपने परिसरों और ट्रेनों में सुरक्षित एवं कानून-संगत वातावरण बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। विशेषकर त्योहारों के दौरान इस तरह की सतर्कता और कड़ी निगरानी और भी तेज कर दी गई है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    इंडिगो संकट पर सरकार की सख़्ती: एयरलाइंस के किराए पर फेयर कैप लागू, यात्रियों को बड़ी राहत

    Continue reading
    बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को मिले आधुनिक सरकारी आवास, 44 एकड़ में बना परिसर

    Continue reading