सुल्तानगंज (भागलपुर) | गांधी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर मंगलवार को नगर परिषद सुल्तानगंज में स्वच्छता जागरूकता रैली और पेंटिंग प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
गांधी-शास्त्री को दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम की शुरुआत नगर सभापति राज कुमार गुड्डू और वार्ड पार्षदों ने गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के तेलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की। इस मौके पर नगर परिषद के कर्मचारी, सफाई कर्मी, वार्ड पार्षद और बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
बारिश के कारण बीच रास्ते में समाप्त हुई रैली
नगर परिषद परिसर से शुरू हुई स्वच्छता रैली नगर भ्रमण के लिए निकली, लेकिन अचानक हुई मूसलाधार बारिश के कारण बीच रास्ते में ही इसे समाप्त करना पड़ा। बावजूद इसके, छात्रों और सफाईकर्मियों ने पूरे जोश के साथ स्वच्छता का संदेश लोगों तक पहुँचाया।
सफल छात्रों और सफाई कर्मियों को मिला सम्मान
नगर परिषद सभागार में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता के दौरान मंचासीन अतिथियों में नगर सभापति राज कुमार गुड्डू, वार्ड पार्षद शोभा देवी, संजय चौधरी, नवीन कुमार बन्नी, एलिमेंट्री स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश शुक्ला और एन.एन. स्कूल के प्रधानाचार्य विद्यांचल चौबे शामिल थे।
इन सभी अतिथियों ने प्रतियोगिता में सफल हुए एलिमेंट्री स्कूल और एन.एन. स्कूल के छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया।
इसके अलावा, स्वच्छता कर्मियों में से बेहतर काम करने वालों को शिल्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
स्वच्छता की शपथ
कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर नगर को साफ-सुथरा रखने और जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की शपथ ली।
कार्यक्रम में उपस्थित
इस दौरान वार्ड पार्षद सुभाष कुमार, सीटी मैनेजर रविश वर्मा, स्वच्छता निरीक्षक अमित भगत, प्रधान सहायक राजीव रंजन चौधरी, कार्यालय कर्मी राजीव भारती, प्रवीन कुमार, चंदन कुमार, गोपाल झा, रासबिहारी, नगर परिषद सुल्तानगंज के सफाई कर्मी और दोनों स्कूलों के दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।


