खगड़िया के मानसी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियार तस्कर 6 देशी कट्टों के साथ गिरफ्तार

खगड़िया। जिले की मानसी थाना पुलिस ने हथियार तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को 6 देशी कट्टों और एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के मटिहानी ढाला समीप एनएच-31 पर की गई।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक खगड़िया के दिशा-निर्देश पर लगातार चल रहे छापेमारी अभियान के दौरान मानसी थाना पुलिस को सफलता मिली। पुलिस ने मौके से समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के भरवारा निवासी रामनाथ यादव (उम्र 30 वर्ष, पिता – रामबालक यादव) को गिरफ्तार किया।

बरामदगी

  • 06 देशी कट्टा
  • 01 मोबाइल फोन

पुलिस ने इस संबंध में मानसी थाना कांड संख्या 229/25, दिनांक 01.10.25 दर्ज किया है। आरोपी पर आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-b)a/26(ii)/35 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी पड़ताल कर रही है।

छापामारी दल

इस कार्रवाई में पु.अ.नि. शेषनाथ गिरी, परि.पु.अ.नि. रौशन कुमार राय, स.अ.नि. मो. रफीक आलम, स.अ.नि. मुकेश कुमार दास सहित सशस्त्र बल शामिल रहे।

पुलिस की इस सफलता से एक बार फिर साफ हो गया है कि जिले में अवैध हथियार तस्करी करने वालों पर नकेल कसने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    IAS इंटरव्यू की तैयारी करने वालों के लिए बड़ी खबर, NACS ने शुरू किया निःशुल्क इंटरव्यू गाइडेंस प्रोग्राम; दिल्ली और पटना—दोनों जगह होंगी ऑफलाइन मॉक इंटरव्यू

    Continue reading
    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading