पटना में महात्मा गांधी जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि, आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण

पटना, 02 अक्टूबर 2025।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आज पटना में राजकीय समारोह आयोजित किया गया। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान स्थित राष्ट्रपिता की विशाल आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गांधी जी के आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प भी लिया।


समारोह में शामिल हुए प्रमुख नेता और अधिकारी

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, विधान पार्षद राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, विधान पार्षद कुमुद वर्मा, विकास आयुक्त डॉ. एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, आयुक्त पटना प्रमंडल डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक जितेन्द्र राणा, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के महासचिव अरविंद कुमार सिंह सहित कई सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने गांधी जी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।


सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भक्तिमय माहौल

सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने आरती-पूजन, भजन, कीर्तन, बिहार गीत और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। उपस्थित लोगों ने गांधी जी के जीवन और उनके सत्याग्रह आंदोलन की याद करते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी जी की वेशभूषा में उपस्थित श्री सुरेश कुमार हज्जू से भी मुलाकात की और उनके जीवन मूल्यों पर चर्चा की।


गांधी जयंती: राष्ट्रीय एकता और अहिंसा का संदेश

इस अवसर पर वक्ताओं ने गांधी जी के सरल जीवन, सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों को याद किया और सभी नागरिकों से उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया। समारोह में उपस्थित लोग गांधी जी की शिक्षाओं से प्रेरित होकर देश और समाज के लिए काम करने का संकल्प लेने दिखाई दिए।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    मुजफ्फरपुर गोलीकांड में बड़ा खुलासा: BJP नेता को लगी गोली हर्ष फायरिंग से चली, अस्पताल से ही होगी गिरफ्तारी

    Continue reading
    बिहार में बुलडोजर एक्शन पर सियासी भूचाल, NDA के अंदर भी उठी बगावती आवाज; मांझी ने कहा—“गरीबों पर नहीं, माफियाओं पर चलना चाहिए था”

    Continue reading