विश्व पर्यटन दिवस पर पटना में सेमिनार

बिहार पर्यटन को मिलेगी नई उड़ान, वैश्विक पहचान दिलाने पर जोर

पटना, 28 सितम्बर।विश्व पर्यटन दिवस पर पटना में बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से भव्य सेमिनार और परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बिहार की पर्यटन क्षमता को राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाना और इसे सतत् विकास की दृष्टि से आगे बढ़ाना रहा।

कार्यक्रम का आयोजन सिख हेरिटेज भवन, दारोगा प्रसाद राय पथ में किया गया। इसमें पर्यटन विभाग के अधिकारी, होटल प्रबंधक, टूर ऑपरेटर, पर्यटन संघों के प्रतिनिधि, उद्योग जगत से जुड़े लोग और शोधकर्ता शामिल हुए।

बिहार के पर्यटन को मिलेगा नया आयाम

बिहार पर्यटन निगम के निदेशक नंदकिशोर ने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन अवसंरचना को मजबूत करने, ऐतिहासिक स्थलों को संरक्षित करने और आधुनिक सुविधाओं को विकसित करने के लिए लगातार काम कर रही है।
उन्होंने इस वर्ष की थीम “पर्यटन और सतत् परिवर्तन” पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पर्यटन को केवल रोजगार और कारोबार तक सीमित न रखकर इसे सामाजिक-सांस्कृतिक जागरूकता का हिस्सा बनाना जरूरी है।

पर्यटकों को खास तोहफा

विश्व पर्यटन दिवस (27 सितंबर) के मौके पर बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने पर्यटकों के लिए कई रियायतों का एलान किया।

  • निगम की स्वयं संचालित परिसंपत्तियों जैसे प्री-पेड टैक्सी काउंटर (पटना एयरपोर्ट), एम.बी. कौटिल्य विहार, जलयान सेवा, आकाशीय रज्जूपथ रोपवे (राजगीर और मंदार, बांका), प्रकाश कुंज व विभिन्न होटलों में आने वाले पर्यटकों को एक दिन के लिए निर्धारित टैरिफ पर 10% की छूट दी गई।
  • पटना एयरपोर्ट पर आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों का गुलाब का फूल भेंट कर स्वागत भी किया गया।

पर्यटन विशेषज्ञों की राय

वक्ताओं ने कहा कि बिहार की पहचान केवल ऐतिहासिक गौरव से नहीं, बल्कि आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विविधता से भी है।

  • नालंदा, राजगीर, वैशाली, बोधगया, पटना साहिब और चंपारण जैसे केंद्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटकों को आकर्षित कर सकते हैं।
  • इसके लिए आधुनिक पर्यटन सुविधाओं, बेहतर प्रचार-प्रसार और सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता देनी होगी।

कौन-कौन रहे मौजूद

इस मौके पर कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं—

  • रामलाल खेतान (अध्यक्ष, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन)
  • नरेंद्र कुमार (सीनियर मेंबर, नेशनल कमिटी; पास्ट चेयरमैन, CII)
  • सिद्धार्थ जैन (महाप्रबंधक, होटल ताज पटना)
  • आतिश कुमार (महाप्रबंधक, होटल रिजॉर्ट)
  • प्रकाश चंद्र (सचिव, टूरिज्म एसोसिएशन ऑफ बिहार)
  • शुभम कुमार (संस्थापक, बिंग हेल्पर फाउंडेशन एवं ब्रांड एंबेसडर, नमामि गंगे)

कार्यक्रम में यह संदेश दिया गया कि बिहार का भविष्य पर्यटन उद्योग से मजबूती से जुड़ा है, और इसे वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए सरकार और समाज दोनों को मिलकर प्रयास करना होगा।


 

  • Related Posts

    भागलपुर में सरस्वती पूजा का उल्लास, शिक्षण संस्थानों में श्रद्धा और सांस्कृतिक उत्सव

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में लापरवाही का गंभीर आरोप, इमरजेंसी में मरीज इंतज़ार करते रहे, डॉक्टर निजी मेडिकल में इलाज करते मिले

    Share Add as a preferred…

    Continue reading