भागलपुर, 27 सितंबर 2025।बेरोजगार युवाओं को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना अब और व्यापक हो गई है। पहले इस योजना का लाभ केवल इंटर (12वीं) पास युवाओं को मिलता था, लेकिन अब स्नातक (ग्रेजुएट) पास युवक-युवतियों को भी इसमें शामिल किया गया है।
योजना की नई व्यवस्था
- आयु सीमा: 20 से 25 वर्ष
- पात्रता:
- बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालय से कला, विज्ञान या वाणिज्य में स्नातक उत्तीर्ण।
- स्वरोजगार, सरकारी/निजी/गैर-सरकारी नौकरी (अनुबंध/स्थायी/अस्थायी) में कार्यरत न हों।
- किसी भी संस्थान में आगे पढ़ाई न कर रहे हों।
- रोजगार की तलाश में हों।
- लाभ:
- 1000 रुपये प्रतिमाह की दर से अधिकतम दो वर्षों तक भत्ता।
- युवाओं को स्वरोजगार और रोजगार के अवसरों के लिए अधिक सक्षम बनाने हेतु श्रम संसाधन विभाग, बिहार की ओर से निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण।
पृष्ठभूमि
यह योजना वर्ष 2016 में सात निश्चय कार्यक्रम के अंतर्गत शुरू की गई थी। उस समय इसका लाभ इंटर पास बेरोजगार युवाओं को दिया गया। अब सरकार ने इसे स्नातक स्तर तक विस्तारित कर दिया है, जिससे बड़ी संख्या में ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओं को सीधा लाभ मिलेगा।


