जमालपुर डीज़ल शेड में “स्वच्छता ही सेवा – 2025” अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन, कर्मचारियों और आमजन में जागरूकता बढ़ी

जमालपुर, 27 सितंबर 2025: भारतीय रेलवे के “स्वच्छता ही सेवा – 2025” अभियान के तहत आज जमालपुर डीज़ल शेड में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। यह अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक पूरे देश में “स्वच्छोत्सव” के विषय पर मनाया जा रहा है।

इस कार्यक्रम का आयोजन मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (डीज़ल) श्री कृष्ण कुमार दास के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर डीज़ल शेड के अधिकारी, पर्यवेक्षक और कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम में प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक ने स्वच्छता के महत्व, सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी और सामुदायिक सहभागिता का संदेश प्रभावशाली ढंग से आम जनता और कर्मचारियों तक पहुँचाया। कलाकारों की प्रस्तुति ने स्वच्छ भारत अभियान की भावना को जीवंत रूप में प्रदर्शित किया और उपस्थित सभी को प्रेरित किया।

मालदा मंडल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम न केवल जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि कर्मचारियों और समाज में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी और सहभागिता की भावना को भी प्रबल करते हैं। मंडल ने यह भी बताया कि आगामी दिनों में स्वच्छता और जन-जागरूकता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम इसी प्रकार आयोजित किए जाएंगे, ताकि सभी स्तरों पर स्वच्छता के प्रति लोगों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।

इस कार्यक्रम ने कर्मचारियों और स्थानीय जनता के बीच स्वच्छ भारत अभियान की अहमियत को रेखांकित करते हुए, जागरूकता और उत्साह का माहौल बना दिया।


 

  • Related Posts

    समृद्धि यात्रा में मुजफ्फरपुर को 853 करोड़ की सौगात, सीएम नीतीश ने 172 योजनाओं का किया उद्घाटन–शिलान्यास

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    नशे में धुत दूल्हा पहुंचा स्टेज पर, दुल्हन ने शादी से किया इनकार, पूरी बारात बनी बंधक

    Share Add as a preferred…

    Continue reading