जीएसटी सुधार : बिहार में विकास और रोजगार को नई गति

मुख्य बिंदु

कृषि एवं खाद्य क्षेत्र

  • मखाना, शाही लीची और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों पर जीएसटी में कटौती से 6–11% तक लागत में कमी।
  • किसानों और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) को सीधा लाभ मिलेगा।

डेयरी एवं दुग्ध उत्पाद

  • 9.6 लाख किसान सुधा नेटवर्क से जुड़े हुए लाभान्वित होंगे।
  • दूध और पनीर अब जीएसटी-मुक्त।
  • घी, मक्खन और आइसक्रीम 5–13% तक सस्ती।

हस्तशिल्प एवं हथकरघा

  • भागलपुरी रेशम, मधुबनी पेंटिंग, सुजनी, सिक्की और पथरकट्टी शिल्प को नई प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त।
  • स्थानीय कारीगरों और शिल्पकारों को सीधी राहत।

किसानों के लिए राहत

  • उर्वरक और कृषि यंत्र अब 7–13% तक सस्ते।
  • ट्रैक्टर, सूक्ष्म पोषक तत्व और अन्य कृषि इनपुट पर लागत घटेगी।

उद्योग एवं उभरते सेक्टर

  • रेल हब, आयुष और शहद क्लस्टर को 6–13% तक लागत में राहत।
  • रोजगार सृजन और निर्यात क्षमता में तेजी।

 

  • Related Posts

    समृद्धि यात्रा में मुजफ्फरपुर को 853 करोड़ की सौगात, सीएम नीतीश ने 172 योजनाओं का किया उद्घाटन–शिलान्यास

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    नशे में धुत दूल्हा पहुंचा स्टेज पर, दुल्हन ने शादी से किया इनकार, पूरी बारात बनी बंधक

    Share Add as a preferred…

    Continue reading