दामाद ने सास की चाकू मारकर की हत्या, पत्नी की दूसरी शादी से था नाराज़

भागलपुर। मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बिशनपुर निवासी बीबी कौशल (सास) की हत्या उनके ही दामाद आफताब ने कर दी। घटना उस समय हुई जब बीबी कौशल रात में घर के बाहर सो रही थीं।

हत्या की घटना

परिजनों ने बताया कि अचानक अंधेरे में आफताब घर पहुंचा और सोई हुई सास पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल बीबी कौशल को मायागंज अस्पताल लाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हत्या के पीछे की वजह

जानकारी के अनुसार, आफताब की शादी शबनम से लगभग 5 साल पहले हुई थी और उनका एक बच्चा भी है। लेकिन आपसी विवाद के कारण दोनों का लगभग एक साल पहले तलाक हो गया था। इसके बाद शबनम ने दूसरी शादी कर ली। यही बात आफताब को नागवार गुज़री।

तीन महीने पहले आफताब ने शबनम से कहा कि वह फिर से उसे स्वीकार करने को तैयार है, लेकिन शबनम ने इनकार कर दिया। इसके बाद से ही आफताब लगातार विवाद करता रहा और परिवार को मार डालने की धमकी देता रहा।

शबनम ने कहा, “हम लोग सोए हुए थे, मेरी मां बाहर सो रही थीं। अचानक आफताब आया और चाकू से हमला करने लगा। मेरी मां को बचा नहीं पाए। मुझे इंसाफ चाहिए।”

पुलिस जांच और इलाके में सनसनी

घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा और सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और शीघ्र गिरफ्तारी का प्रयास कर रहे हैं।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading