किशनगंज। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सीमांचल से अपने चुनावी अभियान का आगाज़ कर दिया है। किशनगंज में आयोजित रैली में ओवैसी ने जहां सत्तारूढ़ एनडीए पर सीधा हमला बोला, वहीं विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ को भी कठघरे में खड़ा किया।
भाजपा की “बी टीम” वाले आरोपों पर जवाब
ओवैसी ने खुद को बीजेपी की “बी टीम” बताए जाने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा,
“अगर बिहार में एनडीए की सरकार बनी तो इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं, बल्कि भाजपा का कोई नेता होगा। भाजपा अब अपने दम पर मुख्यमंत्री पद की दावेदारी करेगी।”
जब AIMIM पर मुस्लिम वोट काटने और भाजपा की मदद करने का सवाल पूछा गया, तो ओवैसी ने पलटवार किया—
“ये सिर्फ आरोप हैं। हमारे कार्यकर्ता लालू यादव के घर के बाहर तक गए थे। दुश्मन भी आए तो बैठाकर बात करनी चाहिए। तेजस्वी और लालू को किस बात का डर है, ये वही जानें।”
INDIA गठबंधन को ऑफर
ओवैसी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर INDIA गठबंधन उन्हें 6 सीटें देता है, तो AIMIM उसमें शामिल हो सकती है। उन्होंने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने तेजस्वी यादव को कई बार पत्र लिखकर सीटों की मांग की है।
“अब गेंद INDIA गठबंधन के पाले में है। अगर हमें जवाब नहीं मिला, तो साफ हो जाएगा कि असली में भाजपा की मदद कौन कर रहा है।”
सीमांचल न्याय यात्रा
ओवैसी ने किशनगंज से तीन दिवसीय ‘सीमांचल न्याय यात्रा’ की शुरुआत की। यह यात्रा उत्तर बिहार के मुस्लिम बहुल इलाकों पर केंद्रित है। ओवैसी ने कहा कि इस बार भी सीमांचल में AIMIM हर उस पार्टी को हराएगी, जो उनके खिलाफ खड़ी होगी।
2020 का संदर्भ
बता दें कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में AIMIM ने सीमांचल की 5 सीटें जीतकर सभी को चौंका दिया था। हालांकि बाद में इनमें से चार विधायक आरजेडी में शामिल हो गए, लेकिन उस चुनाव में राजद को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा था।


