दरभंगा में मार्निंग वॉक करने वाले भी नहीं सुरक्षित; 7 किशोरों को वाहन ने रौंदा

दरभंगा जिले के पतोर थाना ओपी क्षेत्र में फेकला-पतोर पथ पर होरलपट्टी गांव के निकट मार्निंग वॉक कर सड़क किनारे बैठे सात किशोरों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिसमें दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि पांच गंभीर रूप से जख्मी हो गए। एक को इलाज के दौरान पीएमसीएच (PMCH Hospital) रेफर कर दिया गया है।

मृतकों की पहचान पतोर ओपीक्षेत्र के पतोर पंचायत के रामपुरा टोला निवासी हरेराम मुखिया के पुत्र नीतीश मुखिया (16) और छत्तीस मुखिया (14) के रूप में हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायल सुभाष मुखिया के पुत्र राजू मुखिया(13) की स्थिति नाजुक देखते हुए डीएमसीएच से पीएमसीएच रेफर किया गया है।

वहीं अन्य घायलों में महेश मुखिया के पुत्र रामज्ञान मुखिया (16),लाला मुखिया के पुत्र सचिन मुखिया (15), हरिश्चंद्र मुखिया के पुत्र श्यामसुंदर मुखिया (10), रामजौगतार मुखिया के पुत्र रवि मुखिया (12) का इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है। हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस CCTV की कर रही जांच

घटना की सूचना मिलते पतोर ओपी व बहादुरपुर थाना की पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन (Bihar Crime) कर रही है। वाहन का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।

मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

इधर पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है टक्कर मार कर भागने वाले वाहन की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि इसके लिए फेकला पतोर पथ में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जाएगा। हादसा जहां हुआ, वह चौर का इलाका है। घायल किशोरों (Accident News) से पूछताछ में कोई टेम्पो बता रहा है तो कोई मैजिक वाहन होने की बात कह रहा है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से ही वाहन के बारे में जानकारी मिल पाएगी।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Rajkumar Raju

    5 years of news editing experience in VOB.

    Related Posts

    तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचला, मायागंज अस्पताल में उपचार के लिए तरस रहा घायल मिथुन तांती — परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप

    Share कहलगांव/सन्हौला: भागलपुर जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार वाहन ने एक युवक की जिंदगी को संकट में डाल दिया। कहलगांव एकचारी सक्रमा निवासी मिथुन तांती, पिता राजू तांती,…

    भागलपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मजदूर की मौत, मायागंज अस्पताल में तोड़ा दम

    Share भागलपुर जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। बिहपुर चौक के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन…

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *