मृत पुलिसकर्मियों के परिजनों को 10 करोड़ रुपये का चेक वितरित

बैंक ऑफ बड़ौदा के वेतन पैकेज बीमा के तहत चार मृतक पुलिसकर्मियों के आश्रितों को 1.70-1.70 करोड़ रुपये

पटना। पुलिस मुख्यालय में बुधवार को एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मृत पुलिसकर्मियों के परिजनों को कुल 10 करोड़ रुपये का चेक वितरित किया गया। डीजीपी विनय कुमार ने इस अवसर पर परिजनों को चेक सौंपा।

जानकारी के अनुसार, बैंक ऑफ बड़ौदा के वेतन पैकेज के तहत आने वाले बीमा प्रावधान के तहत यह राशि प्रदान की गई। दुर्घटना में दो महिला पुलिसकर्मियों समेत चार पुलिसकर्मियों के निधन के बाद उनके प्रत्येक आश्रित को 1.70 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई।

डीजीपी विनय कुमार ने इस अवसर पर कहा कि कठिन परिस्थितियों में पुलिसकर्मियों का समर्पण और साहस सराहनीय है, और बैंक ऑफ बड़ौदा के सहयोग से आश्रितों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना महत्वपूर्ण है। समारोह में बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल हेड नलिन कुमार, डीजीएम दीपक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

पुलिस मुख्यालय ने बताया कि इस बीमा राशि के माध्यम से मृतक पुलिसकर्मियों के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।


 

  • Related Posts

    मालदा मंडल द्वारा रेलवन ऐप को लेकर जागरूकता अभियान एवं टिकट जांच अभियान का आयोजन

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    समृद्धि यात्रा में मुजफ्फरपुर को 853 करोड़ की सौगात, सीएम नीतीश ने 172 योजनाओं का किया उद्घाटन–शिलान्यास

    Share Add as a preferred…

    Continue reading