नवगछिया बाजार में गोलीकांड, युवक पर तीन गोलियां बरसाईं

सूत-बटन कारोबारी को दोस्तों के विवाद में बदमाशों ने मारा, पुलिस जांच में जुटी

भागलपुर। नवगछिया बाजार में बुधवार रात करीब 11 बजे एक गंभीर घटना घटी। मुमताज मुहल्ला निवासी मो. शाहरुख (पिता मो. जफ्फार अंसारी) को तीन गोलियां लगीं। घटना उस समय हुई जब वह बाजार से घर लौट रहा था।

जानकारी के अनुसार, गरीब दास ठाकुरवाड़ी के पास मुमताज मोहल्ला मोड़ पर मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने उसे घात लगाकर गोली मार दी। गोली उसकी छाती और पेट के बीच लगी।

गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घायल को तुरंत अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर किया गया।

सूचना पाकर नवगछिया थाना के दारोगा अजीत कुमार और देर रात एसडीपीओ ओमप्रकाश घटनास्थल पर पहुंचे। नवगछिया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रविशंकर ने बताया कि आरोपी को गोली मारने की घटना दोस्तों के बीच किसी विवाद के कारण हुई प्रतीत होती है। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है।

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि घटना को अंजाम देने वाले तीनों अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार थे। पुलिस अब इस मामले में सभी आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।


 

  • Related Posts

    मालदा मंडल द्वारा रेलवन ऐप को लेकर जागरूकता अभियान एवं टिकट जांच अभियान का आयोजन

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    गृहमंत्री सम्राट चौधरी के सुल्तानगंज आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थानाध्यक्ष ने लिया जायजा

    Share Add as a preferred…

    Continue reading