बिहार में 25 सितम्बर से विद्युत उपभोक्ताओं के लिए राज्यव्यापी जागरूकता अभियान

मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना और 125 यूनिट निःशुल्क बिजली से जुड़े शिविरों का आयोजन

पटना। बिहार में विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा और जागरूकता बढ़ाने के लिए 25 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक राज्यव्यापी अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न स्तरों पर शिविरों का आयोजन कर उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत मिलने वाली 125 यूनिट निःशुल्क बिजली और अन्य सेवाओं की जानकारी दी जाएगी।

ऊर्जा सचिव मनोज कुमार सिंह ने सभी अभियंताओं को निर्देश दिए हैं कि 25 सितम्बर को राज्य के सभी प्रखंड स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएं। इन शिविरों में उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से जुड़ी जानकारी, बिल विवाद का निपटारा, बिल सुधार, नए कनेक्शन की प्रक्रिया, शिकायत निवारण, विद्युत सुरक्षा और उपभोक्ता अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।

निर्देशानुसार 26 से 28 सितम्बर तक सभी गांव, टोले और मोहल्लों में मोबाइल वैन और माइकिंग के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान उपभोक्ताओं को विद्युत सुरक्षा, योजनाओं की जानकारी और साइबर ठगी से बचाव संबंधी संदेश भी दिए जाएंगे।

26 सितम्बर को सभी विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय स्तर पर उपभोक्ताओं को विषयगत सामग्री, पम्फलेट और मुख्यमंत्री का संदेश उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, 27 सितम्बर को जिला मुख्यालय एवं विद्युत आपूर्ति मंडल कार्यालयों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर 125 यूनिट निःशुल्क बिजली पाने वाले लगभग 50 से 100 उपभोक्ताओं को बिल वितरण भी किया जाएगा।

इसके अलावा पीएम सूर्यघर मुफ़्त बिजली योजना के बारे में भी उपभोक्ताओं को जागरूक किया जाएगा, ताकि सभी योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ लोगों तक पहुंचे और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित हो सके।

  • Related Posts

    गृहमंत्री सम्राट चौधरी के सुल्तानगंज आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थानाध्यक्ष ने लिया जायजा

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    समृद्धि यात्रा में मुजफ्फरपुर को 853 करोड़ की सौगात, सीएम नीतीश ने 172 योजनाओं का किया उद्घाटन–शिलान्यास

    Share Add as a preferred…

    Continue reading