पटना, 24 सितंबर 2025: समाज कल्याण विभाग, बिहार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्यव्यापी दिव्यांगजन खेल प्रतियोगिता, 2025 का आज पदक वितरण-सह-समापन समारोह इनडोर स्टेडियम, पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कंकड़बाग, पटना में संपन्न हुआ।
15 से 24 सितंबर 2025 के दौरान राज्य के 14 जिलों में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 2618 दिव्यांग खिलाड़ी (महिला-413 एवं पुरुष-2205) ने भाग लिया। जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में न्यूनतम क्वालिफिकेशन मानक पूरा करने वाले 223 खिलाड़ी (महिला-29 एवं पुरुष-194) राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए।
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में पैरा एथलेटिक्स, पैरा बैडमिंटन और पैरा स्विमिंग की विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और पदक से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में श्रीमती बंदना प्रेयषी, सचिव, समाज कल्याण विभाग, श्री प्रमोद भगत, पेशेवर पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी, श्री योगेश कुमार सागर, निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय, सुश्री अंजली शर्मा, अपर आयुक्त नि:शक्तता, डॉ. शिवाजी कुमार, अध्यक्ष, बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन सहित समाज कल्याण विभाग और खेल प्राधिकरण के अन्य अधिकारी शामिल थे।
सचिव समाज कल्याण विभाग का संदेश
श्रीमती बंदना प्रेयषी ने कहा,
“यह एक ऐतिहासिक और गर्व का अवसर है। राज्य में खेल परिदृश्य को नया आकार देने, समावेशिता बढ़ाने, सामाजिक बाधाओं को तोड़ने और बिहार की अगली पीढ़ी के एथलीटों को प्रेरित करने के साथ-साथ दिव्यांग बच्चों का आत्मविश्वास और उपलब्धि की भावना बढ़ाना इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है।”
उन्होंने आगे कहा कि इस खेल प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभाशाली दिव्यांग एथलीटों की पहचान कर उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं, जैसे पैरालंपिक खेलों के लिए विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
राज्य की दूरदर्शी पहल: “मेडल लाओ, नौकरी पाओ”
राज्य सरकार की योजना “मेडल लाओ, नौकरी पाओ” के तहत कई पैरा एथलीटों को सरकारी सेवाओं में भर्ती किया जा चुका है, जिससे दिव्यांग व्यक्तियों में खेल उत्कृष्टता को पहचानने और पुरस्कृत करने की प्रतिबद्धता को बल मिलता है।
बिहार के प्रसिद्ध पैरा एथलीट
बिहार ने लगातार राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पैरा एथलीट तैयार किए हैं।
- शरद कुमार (मुजफ्फरपुर) – टोक्यो 2020 और पेरिस 2024 पैरालंपिक में पदक विजेता
- शैलेश कुमार – पैरा एथलेटिक्स
- मोहम्मद शम्स आलम शेख – पैरा तैराकी
- झंडू कुमार – पैरा पावरलिफ्टिंग
- विक्रम कुमार, मोहम्मद अरवाज अंसारी, सत्यम – पैरा बैडमिंटन
- गोल्डी कुमारी – पैरा एथलेटिक्स
इन एथलीटों ने प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में राज्य का नाम रोशन किया और बिहार को वैश्विक पहचान दिलाई है।


