भागलपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे 300 करोड़ की 59 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

भागलपुर, 25 सितंबर 2025:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल यानी 25 सितंबर को भागलपुर के सन्हौला प्रखंड के अरार-धुआवै पंचायत स्थित श्री चंडिका मिश्री लाल कृष्ण प्रसाद माध्यमिक उच्चतर प्लस टू विद्यालय में आयोजित प्रतिमा अनावरण एवं लाभुक संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से कुल 59 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया जाएगा।

कार्यक्रम में शामिल मुख्य योजनाओं में शामिल हैं:

  • पथ निर्माण विभाग: नवगछिया-कटारिया के बीच आर.ओ.बी. का निर्माण (41.66 करोड़ रुपए)
  • बिहार भवन निर्माण निगम लिमिटेड: भागलपुर एवं कहलगांव में मॉडल डबल स्टोरी प्रीफैब स्कूल भवन, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण (9.39 करोड़ रुपए)
  • लघु सिंचाई प्रमंडल: गोराडीह, बरहरी बांध, मलछत्ता पईन, पिपरा तरबन्ना पईन, नदियांमा बांध, मुक्तापुर पईन आदि में सिंचाई परियोजनाओं का निर्माण
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग: रंगरा चौक और अकीदतपुर प्रखंड में सामुदायिक भवन सह वर्क शेड
  • स्वास्थ्य विभाग: जीएनएमसीएच में 100 शैय्या क्रिटिकल केयर ब्लॉक, नवगछिया और सदर अस्पताल में 50-50 शैय्याओं का ब्लॉक निर्माण, जिला ड्रग वेयर हाउस का निर्माण
  • बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड: गोराडीह प्रखंड में 220 के.बी. और 132/33 के.वी. ग्रिड विद्युत उप केंद्र का निर्माण

इसके अलावा, 159.71 करोड़ की लागत से कुल 16 योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा, जिसमें खेल संरचना, पशु चिकित्सालय, चेक डैम, वियर और ग्रिड विद्युत उपकेंद्र शामिल हैं।

इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्थानीय जनता और लाभुकों से संवाद करेंगे और विकास की सौगातों का प्रत्यक्ष लाभ लोगों तक पहुंचाने का अवसर प्राप्त होगा।

कार्यक्रम में प्रशासन और स्थानीय नेतृत्व ने सुरक्षा, बैठने की व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया है। क्षेत्रवासियों में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है, क्योंकि यह इलाके में विकास परियोजनाओं के व्यापक उद्घाटन और शिलान्यास का अवसर है।


 

  • Related Posts

    बेलागंज में स्वतंत्रता सेनानी पं. यदुनंदन शर्मा की जयंती पर “विकसित भारत @ 2047” विषयक दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर बैजानी पंचायत का निरीक्षण, ऐतिहासिक तालाब की बदहाली पर प्रशासन सख्त

    Share Add as a preferred…

    Continue reading