भागलपुर-मालदा रेलवे कॉलोनियों में स्वच्छता संदेश: मालदा डिवीजन ने चलाया घर-घर जागरूकता अभियान

मालदा/भागलपुर, 24 सितंबर 2025:भारतीय रेलवे के तहत चल रहे “स्वच्छता ही सेवा – 2025” अभियान के हिस्से के रूप में मालदा डिवीजन ने आज घर-घर जागरूकता अभियान का आयोजन किया। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक “स्वच्छोत्सव” के थीम के तहत चल रहा है।

इस कार्यक्रम का संचालन मालदा डिवीजन के डिविजनल रेलवे मैनेजर (DRM) श्री मनीष कुमार गुप्ता और वरिष्ठ डीएमई (EnHM) के मार्गदर्शन में किया गया। अभियान के तहत जमालपुर स्टेशन, साहिबगंज रेलवे कॉलोनी (उत्तर और दक्षिण), भागलपुर और मालदा टाउन रेलवे कॉलोनियों में रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवारों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई।

अभियान में निम्नलिखित संदेशों पर जोर दिया गया:

  • स्वच्छता और साफ-सफाई का महत्व
  • कचरा अलग-अलग संग्रहण और निपटान
  • सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग में कमी
  • दैनिक जीवन में टिकाऊ और जिम्मेदार आदतें अपनाना

साहिबगंज रेलवे कॉलोनी में कर्मचारियों के परिवारों की भागीदारी ने संदेश को और प्रभावी बनाया, यह दर्शाते हुए कि “स्वच्छता की शुरुआत घर से होती है।”

भागलपुर स्टेशन पर हाउराह एंड के पास ट्रैक एप्रोच की सफाई भी की गई, जिससे यह संदेश मजबूत हुआ कि रेलवे परिसरों की स्वच्छता भी उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी कॉलोनियों की।

टीमों ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया और सक्रिय भागीदारी की अपील की। अभियान को कॉलोनी के निवासियों से जबरदस्त समर्थन मिला, जिससे यह सामुदायिक प्रयास और मजबूत हुआ।

मालदा डिवीजन ने स्वच्छ और हरित भारत के लक्ष्य को मजबूत करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।


 

  • Related Posts

    बेलागंज में स्वतंत्रता सेनानी पं. यदुनंदन शर्मा की जयंती पर “विकसित भारत @ 2047” विषयक दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर बैजानी पंचायत का निरीक्षण, ऐतिहासिक तालाब की बदहाली पर प्रशासन सख्त

    Share Add as a preferred…

    Continue reading