भागलपुर, सुल्तानगंज। प्रखंड कार्यालय संसाधन केंद्र के प्रांगण में लेखापाल कृष्णनंदन कुमार के तबादले के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता और मंच संचालन शिक्षक सुनिल कुमार ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांख्यिकी पदाधिकारी सह प्रभार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार उपस्थित रहे। समारोह में कृष्णनंदन कुमार को विदाई देते हुए और नए लेखापाल पवन कुमार को पदभार ग्रहण करने पर सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने मुख्य अतिथि राकेश कुमार, पूर्व लेखापाल कृष्णनंदन कुमार और नए लेखापाल पवन कुमार को फूल माला, अंग वस्त्र और बुके भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर शिक्षकों ने कहा कि कृष्णनंदन कुमार ने कार्यकाल के दौरान शिक्षक और शिक्षिकाओं के साथ अच्छे संवाद और सहयोग के साथ कार्य किया, और नए लेखापाल पवन कुमार से भी उन्होंने सहयोग और सकारात्मक कार्य संबंध बनाए रखने का भरोसा जताया।
कार्यक्रम में शिक्षक त्रीभूमण राम, राजीव कुमार, राजेश कुमार, नितिन कुमार, उर्मिला रानी, मधु कुमारी सहित कई अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ उपस्थित थीं।


