भागलपुर: 13 साल की छात्रा की लाश कुएं में मिली

भागलपुर।गोराडीह थाना क्षेत्र में नौंवी कक्षा में पढ़ने वाली 13 वर्षीय रितु कुमारी की संदिग्ध मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। उसका शव गांव के ही एक कुएं में मिला।

चारा लाने गई थी, फिर नहीं लौटी

जानकारी के अनुसार, रितु रोज़ की तरह स्कूल से लौटने के बाद खेतों में चारा लाने गई थी। लेकिन इस बार देर रात तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने जब खोजबीन शुरू की तो अगली सुबह गांव के कुएं में उसका शव तैरता हुआ मिला

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मृतका के दादा रामविलास दास ने बताया कि रितु रोज़ चारा लाने जाया करती थी। यह कहना मुश्किल है कि वह फिसलकर कुएं में गिरी या फिर किसी ने धक्का देकर हत्या की साजिश रची। परिवार ने हत्या की आशंका जताई है।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही गोराडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है।

इकलौती संतान थी रितु

रितु अपने पिता पप्पू दास की इकलौती पुत्री थी। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में मातमी सन्नाटा है और लोग घटना से स्तब्ध हैं।

  • Related Posts