काबुल से दिल्ली एयरपोर्ट तक लैंडिंग गियर में छिपकर पहुंचा 13 साल का बच्चा, मचा हड़कंप

94 मिनट तक फ्लाइट के लैंडिंग गियर में छिपा रहा बच्चा, गलत विमान में चढ़कर दिल्ली पहुंच गया, एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। अफगानिस्तान के कुंदुज शहर का रहने वाला 13 साल का बच्चा काबुल से दिल्ली आई KAM एयरलाइंस की फ्लाइट (RQ-4401) के लैंडिंग गियर में छिपकर भारत पहुंच गया।

यह घटना 21 सितंबर की सुबह हुई, जब विमान काबुल से दिल्ली पहुंचा। विमान की चेकिंग के दौरान बच्चे का पता चला। तुरंत ही उसे एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया और पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।


94 मिनट तक लैंडिंग गियर में बैठा रहा बच्चा

  • फ्लाइट सुबह 8:46 बजे (भारतीय समयानुसार) काबुल के हामिद करजई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुई।
  • 10:20 बजे विमान दिल्ली के टर्मिनल 3 पर पहुंचा।
  • लगभग 94 मिनट तक बच्चा विमान के लैंडिंग गियर में छिपा रहा।

करीब 11:10 बजे एयरलाइन सिक्योरिटी स्टाफ ने बच्चे को विमान के पास घूमते देखा। तभी पूरी घटना का खुलासा हुआ।


क्या कहा बच्चे ने?

पूछताछ में बच्चे ने बताया कि वह ईरान जाने की फिराक में था, लेकिन गलती से गलत विमान में चढ़ गया और दिल्ली पहुंच गया। बच्चा अफगानिस्तान की पारंपरिक पोशाक पहने हुए था।

विमान की तलाशी के दौरान एयरलाइन की सुरक्षा और इंजीनियरिंग टीम को लैंडिंग गियर एरिया से एक छोटा लाल रंग का ऑडियो स्पीकर भी मिला।


जांच में जुटी एजेंसियां

बच्चे को पकड़ने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने उससे पूछताछ की। फिलहाल मामले की जांच जारी है कि वह बिना टिकट और पासपोर्ट के विमान के प्रतिबंधित हिस्से में कैसे पहुंचा।

यह घटना न केवल सुरक्षा के लिहाज से गंभीर है बल्कि एयरपोर्ट सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    भागलपुर की बेटी आस्था ने किया नाम रौशन : शून्य रेटिंग में रेटेड खिलाड़ियों को हराया, 69वीं नेशनल स्कूल गेम्स के लिए चुनी गईं

    Continue reading
    बिहार बजट में सबसे बड़ा आवंटन स्वास्थ्य को, लेकिन जमीनी तस्वीर डराने वाली — बेतिया और समस्तीपुर से दो तस्वीरों ने खोली पोल

    Continue reading