किशनगंज। बिहार-बंगाल सीमा के पास सदर थाना क्षेत्र के महीनगांव पंचायत के मड़ुआ टोली में मंगलवार को एक सनसनीखेज घटना घटी। यहां एक युवक कब्र से किसी व्यक्ति के शव को निकालकर उसका सिर धड़ से अलग कर झोले में रखकर ले जा रहा था।
इसी दौरान ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी, तो उन्होंने झोले में सिर देख अपनी आंखें फटी की फटी रह गईं। ग्रामीणों ने तुरंत इस बारे में सदर थाने को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि यह घटना प. बंगाल के सीमा क्षेत्र में हुई है और मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस पूरे घटनाक्रम की पुष्टि कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।


