भागलपुर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने महिला आईटीआई का किया निरीक्षण, बन सकता है दो विधानसभा का वज्र गृह

भागलपुर, 18 सितम्बर 2025।आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसी कड़ी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को बरारी स्थित महिला आईटीआई परिसर का गहन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भूतल और ऊपरी तल के सभी कमरे और हॉल का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच करने और आवश्यक सुधार करने के निर्देश भी दिए।

दो विधानसभा के लिए बनेगा वज्र गृह

जिले में इस बार मतदान केंद्रों की संख्या 415 बढ़ गई है। ऐसे में महिला आईटीआई परिसर में दो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए वज्र गृह और मतगणना केंद्र बनाए जाने की संभावना प्रबल हो गई है।

जिले में कुल 7 विधानसभा क्षेत्र

भागलपुर जिले में कुल 7 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं। विगत लोकसभा चुनाव के दौरान राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज को ईवीएम प्राप्ति एवं मतगणना केंद्र बनाया गया था। इस बार संभावना जताई जा रही है कि पांच विधानसभा की मतगणना पॉलिटेक्निक कॉलेज में और दो विधानसभा की मतगणना महिला आईटीआई परिसर में कराई जाएगी।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल: 71 आईपीएस अधिकारियों का तबादला,प्रमोद कुमार यादव बने भागलपुर एसएसपी

    Share कई जिलों के एसएसपी…

    Continue reading
    बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 23 आईएएस अधिकारियों का तबादला – सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना

    Share पटना। बिहार में नवंबर…

    Continue reading