आईटीआई परिसर में 3 दिवसीय प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान
नवादा/पटना, 18 सितम्बर 2025 – सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (CBC), पटना द्वारा नवादा स्थित महिला आईटीआई परिसर में आयोजित ‘विकसित भारत का अमृत काल : सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल’ विषयक 3 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान के दूसरे दिन स्वच्छता अभियान चलाया गया।
“स्वच्छता जीवन की गुणवत्ता बढ़ाती है”
अभियान का नेतृत्व श्रम अधीक्षक सुनील कुमार और प्रभारी प्राचार्य श्री अनंत कुमार ने किया।
- सुनील कुमार ने कहा कि “स्वच्छता एक अच्छी आदत है, जो हमें मानसिक, शारीरिक, सामाजिक और बौद्धिक रूप से स्वस्थ रखती है।”
- वहीं अनंत कुमार ने कहा कि पर्यावरण और जल स्रोतों को स्वच्छ रखकर ही हम अपने देश को सुंदर बना सकते हैं। उन्होंने प्लास्टिक के प्रयोग से बचने और कचरे को केवल कूड़ेदान में डालने की अपील की।
छात्राओं का सांस्कृतिक कार्यक्रम बना आकर्षण
महिला आईटीआई की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
- ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ विषय पर शानदार ड्रामा दिखाया गया।
- साथ ही जल-जीवन-हरियाली पर संदेश देते हुए छात्राओं ने लोगों का मन मोह लिया।
अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
कार्यक्रम का संचालन सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अमरेंद्र मोहन ने किया और धन्यवाद ज्ञापन अरविंद कुमार ने दिया।
इस अवसर पर विभाग के गुरजीत कुमार सिंहा, सुरेंद्र चौधरी, राकेश कुमार, दीपक कुमार, महिला आईटीआई के श्री परमहंस, मनु गुप्ता, प्रीति कुशवाहा, नूर एवं राम प्रकाश सहित कई लोग मौजूद रहे।
स्वच्छता अभियान के साथ यह आयोजन न केवल सफाई का संदेश दे रहा है, बल्कि समाज में शिक्षा, पर्यावरण और महिला सशक्तिकरण की सोच को भी मजबूत बना रहा है।


