भागलपुर | जिले में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा महाअभियान का शुभारंभ मंगलवार को समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में किया गया। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर अभियान का औपचारिक उद्घाटन किया।
डीएम ने कहा – “लोगों की भागीदारी सबसे ज़रूरी”
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा महाअभियान का उद्देश्य न सिर्फ सफाई करना है, बल्कि लोगों को इसमें जोड़ना और जागरूक बनाना भी है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, मच्छरों से बचाव और पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग भी जुड़े अभियान से
डीएम ने कहा कि स्कूलों में सफाई और रंग-रोगन कराया जाएगा ताकि बच्चे स्वच्छ वातावरण में पढ़ाई करें और स्वच्छता के महत्व को समझें।
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग पूरे जिले में जल की गुणवत्ता की जांच करेगा। अगर पानी की गुणवत्ता में गड़बड़ी पाई गई तो उसे दुरुस्त किया जाएगा।
आईसीडीएस के तहत चल रहे पोषण महा अभियान को भी इससे जोड़ा जाएगा, जिससे कुपोषित बच्चों की पहचान और देखभाल की जा सके।
किशोरियों और सफाई मित्रों की होगी स्वास्थ्य जांच
स्वास्थ्य विभाग अभियान के दौरान महिलाओं, किशोरियों, बच्चों और सफाईकर्मियों की स्वास्थ्य जांच भी कराएगा। डीएम ने आम जनता से अपील की कि वे इस पहल को सफल बनाने में प्रशासन और सफाईकर्मियों का पूरा सहयोग करें।
अधिकारियों की रही मौजूदगी
कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, वरीय उप समाहर्ता मिथिलेश प्रसाद सिंह, डीपीओ आईसीडीएस अनुपमा कुमारी, एनडीसी विकास कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।


