पीएम मोदी पर बक्सर सांसद सुधाकर सिंह का हमला, कहा – “देश के इतिहास के सबसे नकारा प्रधानमंत्री”

कैमूर। बक्सर से राजद सांसद सुधाकर सिंह ने कैमूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने मोदी को “देश के इतिहास का सबसे नकारा प्रधानमंत्री” करार देते हुए कहा कि उनकी विश्वसनीयता अब जमीन में दफन हो चुकी है।

“अंग्रेजों के जमाने के जेलर जैसे मोदी”

सुधाकर सिंह ने प्रधानमंत्री की तुलना अंग्रेजों के जमाने के जेलर से करते हुए कहा –“आधी आबादी एक तरफ खड़ी है, आधी दूसरी तरफ, और मोदी अकेले खड़े दिखाई देते हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी की नीतियां खोखली और दोहरी हैं।

पाकिस्तान और चीन को लेकर सवाल

सांसद ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान और चीन का बायकॉट करने की अपील की थी, लेकिन आज हालात यह हैं कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेला जा रहा है और चीनी राष्ट्रपति के साथ औपचारिक डिनर किया जा रहा है। इसे उन्होंने प्रधानमंत्री की “दोहरी नीति और खोखली राजनीति” बताया।

“झूठ बोलने की मशीन” कहा

सुधाकर सिंह ने मोदी पर आरोप लगाया कि उनके पास विकास की कोई ठोस दृष्टि नहीं है।“वे सिर्फ प्रदेशों में भाषण देकर जाते हैं, लेकिन विकास का फायदा केवल गुजरात में दिखाई देता है। मोदी झूठ बोलने की मशीन हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि जिस डोनाल्ड ट्रंप को सत्ता में लाने के लिए आरएसएस और बीजेपी के लोग मंदिरों में हवन-पूजन कर रहे थे, वही आज भारत को आईना दिखा रहे हैं।

नीतीश कुमार पर भी निशाना

बक्सर सांसद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को “ब्रेन डेड मुख्यमंत्री” कहा। उन्होंने दावा किया कि उनका गठबंधन चुनाव में पूरी तरह एकजुट रहेगा और “सत्ता से मोदी-नीतीश की जोड़ी को बाहर करना” ही मुख्य लक्ष्य होगा।

गठबंधन की रणनीति पर इशारा

सुधाकर सिंह ने कहा कि चुनाव की घोषणा से पहले ही गठबंधन अपनी पूरी रणनीति जनता के सामने स्पष्ट कर देगा और कोई काम छुपाकर नहीं करेगा।

GridArt 20250917 004558456 scaled

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    अररिया शिक्षिका हत्या कांड का खुलासा: गलत पहचान में हुई सुपारी किलिंग, मुख्य साजिशकर्ता महिला सहित तीन गिरफ्तार
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Share अररिया, 05 दिसंबर 2025 अररिया जिले की शिक्षिका शिवानी वर्मा हत्याकांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि यह हत्या सुपारी किलिंग का…

    Continue reading
    पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर में श्राद्धकर्म के उपरांत दी श्रद्धांजलि, नारीशक्ति सावित्री मिश्र जी से प्राप्त किया आशीर्वाद
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Share भागलपुर, 05 दिसंबर 2025 पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे शुक्रवार को भागलपुर के भिखनपुर स्थित डॉ. उदय कांत मिश्र, डॉ. रविकांत मिश्रा एवं शिक्षाविद् श्री राजीव कांत…

    Continue reading