पुलिया में डूबने से वृद्ध की मौत; भागलपुर में नहाने के दौरान हुआ हादसा

इलाज के दौरान गई 60 वर्षीय सिल्लो मंडल की जान, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

भागलपुर, 16 सितंबर।भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरियासी गांव में नहर में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान सिल्लो मंडल (60 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

नहाने के दौरान हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, सिल्लो मंडल सोमवार को गांव के पास पुलिया पर नहाने गए थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में डूब गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें डूबते देखा और परिजनों को सूचना दी।

अस्पताल में चली लंबी जंग, नहीं बची जान

ग्रामीणों की मदद से सिल्लो मंडल को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए शाहकुंड रेफरल अस्पताल ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने उन्हें भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया।
लगातार तीन दिनों तक इलाज चला, लेकिन मंगलवार को उनकी मौत हो गई।

बेटी ने बताई घटना की पूरी कहानी

मृतक की बेटी सुशीला देवी ने बताया कि –
“पिता नहाने के लिए पुलिया पर गए थे, तभी अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। सूचना मिलने पर चाचा सूरज मंडल उन्हें पानी से निकालकर घर लाए। इसके बाद अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तीन दिन इलाज चलने के बाद आज उनकी मौत हो गई।”

सुशीला ने बताया कि परिवार में छह बहनें और तीन भाई हैं। पिता मजदूरी कर घर का खर्च चलाते थे। उनकी मौत से परिवार का सहारा टूट गया है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

इधर, शाहकुंड थाना अध्यक्ष जगन्नाथ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


 

  • Related Posts

    बेलागंज में स्वतंत्रता सेनानी पं. यदुनंदन शर्मा की जयंती पर “विकसित भारत @ 2047” विषयक दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर बैजानी पंचायत का निरीक्षण, ऐतिहासिक तालाब की बदहाली पर प्रशासन सख्त

    Share Add as a preferred…

    Continue reading