अब तक 2035 सर्वेक्षण कर्मियों ने पुनर्बहाली के लिए की अपील

विशेष सर्वेक्षण संविदाकर्मियों की बहाली प्रक्रिया जारी, 402 को मिली स्वीकृति

पटना, 16 सितंबर।भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय के अंतर्गत कार्यरत विशेष सर्वेक्षण संविदाकर्मियों को पुनः सेवा में लौटने का अवसर दिया जा रहा है। पूर्व में हड़ताल के कारण सेवा से बर्खास्त किए गए इन कर्मियों को अब राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने मानवीय पहल करते हुए अपील के आधार पर पुनर्बहाली की सुविधा दी है।


पुनर्बहाली प्रक्रिया

  • विभाग द्वारा अपील के लिए ईमेल आईडी appealdlrs@gmail.com उपलब्ध कराया गया है।
  • अब तक 2035 बर्खास्त कर्मियों ने पुनर्बहाली हेतु आवेदन प्रस्तुत किए हैं।
  • इनमें से 402 अपीलों को स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।
  • शेष आवेदनों की समीक्षा जारी है।

पहले ही लौट चुके 3321 संविदाकर्मी

विभागीय जानकारी के अनुसार, अब तक 3321 संविदाकर्मी हड़ताल समाप्त कर कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं। इससे विभागीय कार्यों की नियमितता धीरे-धीरे बहाल होने लगी है।

पहले दिन 54 कर्मियों की वापसी के साथ इस पहल की शुरुआत हुई थी, जो बाद में बढ़कर 235 कर्मियों तक पहुंची। अब यह संख्या लगातार बढ़ रही है, जो इस प्रक्रिया की सफलता को दर्शाता है।


अपील के विकल्प

  • संविदाकर्मी विभाग के पटना स्थित कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से अपील प्रस्तुत कर सकते हैं।
  • या फिर निर्धारित ईमेल पते के माध्यम से ऑनलाइन भी आवेदन भेज सकते हैं।

विभाग का दृष्टिकोण

विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह पहल उन कर्मियों को एक और अवसर देने के उद्देश्य से है, जो पूर्व में सेवा से बर्खास्त किए गए थे लेकिन अब पुनः कार्य पर लौटने की इच्छा रखते हैं।


यह पुनर्बहाली प्रक्रिया न केवल संविदाकर्मियों को रोजगार का नया अवसर दे रही है, बल्कि विभागीय कार्यों की सुचारु प्रगति के लिए भी अहम साबित हो रही है।


 

  • Related Posts

    बेलागंज में स्वतंत्रता सेनानी पं. यदुनंदन शर्मा की जयंती पर “विकसित भारत @ 2047” विषयक दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर बैजानी पंचायत का निरीक्षण, ऐतिहासिक तालाब की बदहाली पर प्रशासन सख्त

    Share Add as a preferred…

    Continue reading