बरेली। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर को शुक्रवार तड़के बदमाशों ने निशाना बनाया। गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े हमलावरों ने सिविल लाइंस इलाके में स्थित उनके आवास पर करीब 3:30 बजे नौ राउंड गोलियां दागीं।
घटना के समय घर के बाहर बाइक सवार दो हमलावर पहुंचे और मुख्य दरवाजे व दीवार पर फायरिंग की। हमले की जिम्मेदारी गैंग के सदस्य रोहित ने सोशल मीडिया पोस्ट में ली। उसने लिखा कि यह हमला दिशा की बहन रिटायर्ड मेजर खुशबू पाटनी द्वारा संत प्रेमानंद महाराज और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ की गई टिप्पणी का बदला है।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच के लिए पांच विशेष टीमों का गठन किया है और हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है।


