सीवान। सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक दारोगा बंद कमरे में डांसर को गोद में बैठाकर डांस करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो बसंतपुर इलाके के एक मांगलिक कार्यक्रम का है।
वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी की पहचान बसंतपुर थाना में तैनात सब-इंस्पेक्टर रामनाथ तिवारी के रूप में की जा रही है। हालांकि, मीडिया इस वायरल वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता।
गौरतलब है कि हाल ही में बसंतपुर थाना प्रभारी इलाके के रेस्टोरेंट और होटलों में अश्लीलता रोकने के लिए लगातार छापेमारी कर रहे थे। ऐसे में उनके ही थाना के एक दारोगा का विवादित वीडियो सामने आने से पुलिस की छवि पर सवाल उठ रहे हैं।
पुलिसकर्मियों से जनता को हमेशा अनुशासन और आदर्श आचरण की उम्मीद रहती है। लेकिन इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर न केवल पुलिस की छवि धूमिल की है, बल्कि लोगों के बीच कानून-व्यवस्था को लेकर विश्वास पर भी आंच डाली है।


