पटना, 12 सितंबर 2025।वस्त्र मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) पटना और आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (एबीएफआरएल) के बीच आज एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर केंद्रीय वस्त्र मंत्री श्री गिरिराज सिंह उपस्थित रहे। इस साझेदारी का उद्देश्य बिहार की जीविका दीदियों (स्वयं सहायता समूह की महिलाएं) को विशेष कौशल प्रशिक्षण देकर वस्त्र क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराना है।
मंत्री का वक्तव्य
श्री गिरिराज सिंह ने कहा कि निफ्ट पटना ने बेगूसराय में जीविका दीदियों के लिए पहले भी सफल प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए हैं, जिससे उनकी आय और कौशल में वृद्धि हुई है। इस एमओयू के तहत प्रशिक्षित महिलाओं को अब एबीएफआरएल की विनिर्माण इकाई में रोजगार के अवसर मिलेंगे। प्रारंभिक चरण में 3.5 लाख महिलाएं लाभान्वित होंगी और आगे निकटवर्ती जिलों की महिलाएं भी इस पहल से जुड़ेंगी।
समझौते की प्रमुख बातें
- निफ्ट पटना द्वारा परिधान निर्माण तकनीक, गुणवत्ता नियंत्रण और मशीनरी संचालन पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- प्रशिक्षित महिलाओं को एबीएफआरएल की बेगूसराय स्थित आगामी वस्त्र निर्माण इकाई में रोजगार प्रदान किया जाएगा।
- यह पहल महिलाओं के लिए कौशल विकास से लेकर स्थायी आजीविका तक का मार्ग प्रशस्त करेगी।
जीविका कार्यक्रम से जुड़ाव
जीविका, बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसाइटी (बीआरएलपीएस) द्वारा संचालित राज्य की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें अब तक 1.4 करोड़ से अधिक ग्रामीण महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ चुकी हैं। इस एमओयू से इन महिलाओं की भूमिका घरेलू और स्थानीय उद्यमों से आगे बढ़कर औद्योगिक अर्थव्यवस्था तक विस्तारित होगी।
व्यापक प्रभाव
यह पहल न केवल महिलाओं को स्थिर आय और वित्तीय स्वतंत्रता दिलाएगी, बल्कि उन्हें परिवार और समाज में निर्णय लेने की क्षमता भी प्रदान करेगी। साथ ही, एबीएफआरएल की विनिर्माण इकाई से बिहार के औद्योगिक विकास और स्थानीय रोजगार अवसरों में भी बढ़ोतरी होगी।
एक अनुकरणीय मॉडल
निफ्ट की शैक्षणिक विशेषज्ञता और एबीएफआरएल की उद्योग आवश्यकताओं को जोड़ने वाला यह सहयोग शिक्षा और उद्योग के बीच साझेदारी का सशक्त मॉडल प्रस्तुत करता है। यह पहल भविष्य में अन्य राज्यों और क्षेत्रों के लिए भी अनुकरणीय खाका साबित हो सकती है।


